नियमितीकरण न कराने पर पूरी कॉलोनी को कर दिया गया सील

0
39
  • नगर निगम प्रशासन के नोटिस को हल्के में लेना महंगा पड़ गया कॉलोनाईजर को

जगदलपुर भवन निर्माण के नियमितीकरण के लिए जारी नोटिस को तवज्जो न देने पर नगर निगम प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को सील कर दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई से कॉलोनाईजर्स और भवन निर्माताओं में हड़कंप मच गया है।नगर पालिक निगम प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई नगर की सांई कॉमर्शियल कॉलोनी के खिलाफ की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार दिन पहले ही बिना अनुमति कराए गए भवन निर्माणों के नियमितीकरण में की जा रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री बघेल ने नियमितीकरण की प्रक्रिया को तेज करने की सख्त हिदायत दी थी। इसी के तहत जगदलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा ऐसे निर्माणों के नियमितीकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। बिना अनुमति के निर्माण कराने वाले नागरिकों तथा कॉलोनाईजर्स को नोटिस भेजकर इस तरह के निर्माणों का नियमितीकरण कराने के लिए कहा जा रहा है। निगम प्रशासन ने ऐसा ही नोटिस नगर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित सांई कॉमर्शियल कॉलोनी के भवन निर्माताओं को भी भेजे गए थे, लेकिन भवन निर्माताओं नोटिस को हल्के में लेते हुई अपने निर्माणों का नियमितीकरण कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेने का फैसला कर लिया। आज नगर निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर नगर निगम के दस्ते ने सांईं कमर्शियल कॉलोनी को सील करने की कार्रवाई की। नगर निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सांई कामर्शियल कॉलोनी में भवन निर्माताओं को नोटिस दिए जाने के बावजूद वे अपने भवनों का नियमितीकरण कराने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। इसी वजह से कॉलोनी को सील करने की नौबत आई। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा, नगेंद्र रणदेव , सूर्यकांत निर्मलकर व इंद्रनील यदु व अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे।