भोपालपटनम में 17 स्कूल बंद कलेक्टर ने किया आदेश, अब घर से ही होगी ऑनलाइन पढ़ाई।

0
109

भोपालपटनम
कल देर शाम कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने आदेश जारी कर कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ को बंद करने का आदेश जारी किया है। नगर पंचायत भोपालपटनम के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सत्रह स्कूल आगामी आदेश पर्यंत तक बंद रखे जाएंगे।

इस स्कूलों को किया बंद।

प्राथमिक शाला रालापल्ली, पूर्व माध्यमिक शाला रालापल्ली,प्राथमिक शाला नयापारा भोपालपटनम,कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भोपालपटनम,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भोपालपटनम,बालक पूर्व माध्यमिक शाला भोपालपटनम,बालक प्राथमिक शाला भोपालपटनम,कन्या प्राथमिक शाला भोपालपटनम,प्राथमिक शाला मंदीरपारा भोपालपटनम,बालक आश्रम भोपालपटनम,सीबीएसई स्कूल PS भोपालपटनम,सीबीएसई MS भोपालपटनम,डीएवी उल्लूर (केवल प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक),मधुवन स्कूल भोपालपटनम,सरस्वती शिशु मंदिर भोपालपटनम (केवल प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक),क्रियेटिव स्कूल भोपालपटनम,गौरव पब्लिक स्कूल भोपालपटनम को बंद किया गया है।

आश्रम शालाएं रहेंगे चालू।

कोविड नियमो का पालन करते हुए आवासीय विद्यालय के बच्चों को घर नही भेजकर आश्रम से ही ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। स्कूल बंद होने से सैकड़ो बच्चे ऑनलाइन के जरिये क्लास में शामिल होंगे।

ऑनलाइन मोहल्ला क्लास लेने की तैयारी

सीएससी श्रीनिवास एटला व कमल सिंह कोर्राम ऑनलाइन शालाओ की निगरानी करेंगे श्रीनिवास एटला ने बताया कि शालाओ को संचालित करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है 27 जनवरी से गूगल मिट के जरिए ऑनलाइन क्लास लगाए जाएंगे। इसके आलावा मोहल्ला क्लास लगवाने की भी तैयारी चल रही है।