भुवनेश्वर बघेल को मिली प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

0
90

भानपुरी ।सोमवार को छतीसगढ़ एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग मे नयी नियुक्तियां की गयी जिसमें बस्तर संभाग से एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सह समन्वयक एवं नारायणपुर विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। भुवनेश्वर बघेल बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया मे एक अलग पहचान बना कर युवा छात्र नेता के रूप मे उभर कर सामने आ रहे हैं। इससे पहले भुवनेश्वर बघेल जिला समन्वयक का दायित्व भी निभा चुके है। बस्तर जिला अंतर्गत बड़े अलनार निवासी भुवनेश्वर बघेल सोशल मीडिया के माध्यम से शासन की नीतियों और एनएसयूआई के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते है साथ ही सामाजिक क्षेत्र मे भी बघेल बहुत सक्रिय रहते हुए समाज सेवा मे लगे रहते है और वर्तमान मे सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई बस्तर युवा प्रभाग के मीडिया प्रभारी का जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे है।नयी जिम्मेदारी मिलने पर भुवनेश्वर बघेल को शीर्ष नेताओं और स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित की। भुवनेश्वर बघेल ने नवीन दायित्व मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, अध्यक्ष नीरज पांडे, बस्तर सांसद दीपक बैज, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष असलम मिर्जा, संघठन प्रभारी सचिव शान. सैफी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघठन ने जो जिम्मेदारी दी है पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा और संघठन को एक नयी ऊचाईयों तक ले जाने मे अपनी सहभागिता दूँगा।