लंबित महँगाई भत्ता को लेकर 19 जुलाई को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर जिला बस्तर के माध्यम से सौपा जाएगा ज्ञापन, छ ग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले

0
180

छतीसगढ़ प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ जिला बस्तर के द्वारा संघ के प्रांतीय आह्वान पर 19 जुलाई को संघ की प्रमुख माँग ( 20 जुलाई 2021 को राज्य सरकार के कैबिनेट की बैठक के पूर्व) राज्य के शिक्षक, कर्मचारियों के जुलाई 2019 से लंबित महँगाई भत्ता को एरियर्स सहित , केन्द्र के समान 28% महँगाई भत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव छतीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर बस्तर जिला को सौपा जाएगा। संघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उक्त प्रक्रिया में प्रांतीय,जिला,पदाधिकारी,सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष समल्लित होंगे, शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री निरन्तर कर्मचारियों के हित मे निर्णय ले रहे हैं जिसका संग स्वागत करता है। शिक्षको सहित कर्मचारियों के द्वारा निरन्तर कोरोना काल मे भी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। जिन्हें देखते हुए हम आस्वस्थ है कि हमारी इस हक की माँग पर सहानभूति पूर्वक विचार कर पूर्ण करेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg