करुणा फाउंडेशन द्वारा बिंजली बांध का किया सौंदर्यकरण : जर्जर अवस्था में पड़े बिंजली बांध को दिया नया रूप करुणा फाउंडेशन

0
1755

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूरी पर अबूझमाड़ प्रवेश सीमा पर स्थित बिंजली बांध की स्थिति जर्जर हालात में तबदील साथ ही साथ बांध के कुछ हिस्सो में मिट्टी धसक रही है एवं छेद के माध्यम से पानी का निकास हो रहा है जिससे आस पास के खेतों को नुकसान हो रहा है, व विभाग द्वारा मुरुम से छेद को भर कर लीपा पोती कार्य किया गया था कई वर्षों से पुराना बिंजली बांध मिट्टी लगभग 40 वर्ष पूर्व में बना नारायणपुर जिले के बिंजली खैराभाट में स्थित है इसका जलाशय बांध का निर्माण 1980 में किया था जो 1984 में पूर्ण किया गया इस बांध की लंबाई 2130 मीटर और उचाई 13.23 मीटर हैं। इसकी सिंचाई क्षमता लगभग 810 हेक्टेयर और रबी 283 हेक्टेयर को मिलाकर कुल 1093 हेक्टेयर है।ज्ञातव्य नारायणपुर और ओरछा दो विकासखंड वाले जिले में सिंचाई की 13.69 फीसद है।

नारायणपुर जिले में पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरा बिंजली बांध शहरी एवं ग्रामीण वासियों के लिय एक मात्र पिकनिक मनोरंजन करने व घूमने का स्थान है जो कई सालों से वीरान बिना किसी देखरेख रखरखाव के विलुप्त होता जा रहा था,लोग परिवार के साथ समय व्यतीत करने घूमने फिरने मझली पकड़ने एवं परिवार के साथ मनोरंजन के लिय जलाशय बांध देखने आया करते हैं।

करुणा फाउंडेशन संस्था के विशेष पहल से जिला प्रशासन जिला पुलिस विभाग एवं खैराभाट पंचायत के ग्राम वासियों युवाओं महिलाओं के सहयोग व मार्गदर्शन से करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा बिंजली बांध में जीर्णोद्धार कर 7 दिवस में निःस्वार्थ भाव से मेहनत लगन से मार्ग, पिकनिक स्पॉट, सेल्फी पॉइंट,बैठक कूड़ा दान,स्माल स्विमिंग पुल,बोटिंग,हमर नारायणपुर शाइन बोर्ड,सोलर लाइट, आकर्षित पेंटिंग कर रमणीय व खूबसूरत बनाया गया, जहाँ लोग शहर वासी एवं ग्रामवासी लोग अपने अपने परिवार के साथ पिकनिक कर बांध घूमने का

आनंद उठा सकें। कुछ दिन पहले करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा जीर्णोद्धार कर पहाड़ी मंदिर का कायाकल्प किया था, ठीक उसी प्रकार पूरे समय और मेहनत लगन के साथ बिंजली बांध को सवार दिया मुख्य रूप से जिला कलेक्टर अभिजीत सिंग, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव एवं दीपक साव (आर.आई) के मार्गदर्शन एवं सहयोग से करुणा फाउंडेशन संस्था ने इस कार्य का बीड़ा उठाया जिसमें की खैराभाट ग्राम पंचायत के युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही साथ गाँव के युवाओं के लिए रोजगार के साधन का जरिया भी बन सकता है यह बिंजली बांध जो की सराहनीय है।
करुणा फाउंडेशन संस्था हर बार जिले में अपने अनोखे कार्यों से लोगों के दिलों में जगह बनाये हुए सोसिल मीडिया में आशीर्वाद स्नेह बटोर रहे हैं।