व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा में नेशनल लोक आदलत का आयोजन किया गया,,,जिसमें कुल 526 मामले निपटारे किए गया एवं विभिन्न मदो में 46,25,986 रु वसूले वसूले गया ।
आज के लोक अदालत में BSNL के 10 मामलों में 10642 रु,नगर पंचायत के मामले में 16706 रु, विभिन्न बैंकों के 12 मामले में 655600 रु,परक्रम्य लिखत अधिनियम के 14 मामलों में राजीनामा कर 3741800 रु,,पुलिस के 472 समरी मामले में समाप्त कर 201200 रु वसुले गए,,सिविल के 1,ipc के 9 मामले का , लोक अदालत की अध्यक्ष श्रीमती सोनी तिवारी के द्वारा निपटारा किया गया,,।
इस मौके पर bsnl ,cspdl ,sbi bank, यूको बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,,पंजाब नेशनल बैंक,, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,,एवं अधिवक्ता ,,जगेंद्र भारद्वाज,पवन गोयल,रेशमा बानो, इसराइल शाह,पीतांबर रावते,राकेश द्विवेदी,सुनील नंदी,जितेंद्र भट्ट,,सेलेस्टी डिसूजा,,हिमानी पांडे,उपस्थित रहे ।