🟩 छत्तीसगढ़ राज्य देश का छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने नया योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किया…
🟩 किसानों और समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए बीते 3 वर्षों के दौरान अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए व्यापक स्तर पर कदम उठाया….
🟢 ”न्याय”के वायदे पर कायम कांग्रेस की भूपेश सरकार……
🟩 संचार क्रांति एवं आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस पर 26 लाख से अधिक किसानों, पशुपालकों और महिला समूहों के खाते में पहुंचे 18 सौ करोड़ रुपए…..
🟩 योजना के प्रारम्भ 21 मई 2020 से 21 मई 2022 तक 12,900.21करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि हुई जारी. खुशहाल किसान, बढ़ा खेती का रकबा, बढ़ी पैदावार…
🟩 राज्य के 3.55 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों के खातों में 71.08 की राशि का अंतरण, प्रति हितग्राही 7000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता….
🟩 राज्य शासन ने अब तक पशुपालको, गौठान समितियों व महिला स्व-सहायता समूहों को 250 करोड़ रुपये की राशि जारी, गौधन न्याय योजना ने बदली ग्रामीण अर्धव्यवस्था…..
🟩 जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल जी का बस्तरवासियों की ओर से आभार व्यक्त कर हार्दिक बधाई प्रेषित की….
जगदलपुर….
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक अधिकारों को सुनिश्चित किया है किसानों और समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए बीते 3 वर्षों के दौरान अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं भूपेश सरकार अपनी हर योजना का लगातार विस्तार कर रही है तथा उसे ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए कृत संकल्पित है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की सबके लिए न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण कर राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपना कर्तव्य निभाया, राज्य के मुखिया को इस महत्वपूर्ण योजना के सफल क्रियान्वयन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली. राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया, यशस्वी मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपये ऑनलाइन अंतरित किया. श्री शर्मा ने बताया कि यहां यह उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ 10 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. आज 1720 करोड़ 11 लाख रुपये के भुगतान के बाद यह राशि 12 हजार 900 करोड़ 21 लाख रुपए हो गई है. राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को अब तक प्रदाय की गई 122 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 22 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया है. इसी तरह राज्य के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को राहत देने के उद्देश्य से संचालित राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 21 मई को 3 लाख 55 हजार 402 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में 71 करोड़ 8 लाख 4 हजार की राशि जारी की गई. यहां यह उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अब भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. श्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि का अंतरण गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूह के बैंक खातों में किया. इस राशि को मिलाकर कुल 250 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान पूरा हो गया है, जिसमें गोबर विक्रेताओं को 140 करोड़ 71 लाख गौठान समितियों को 63 करोड़ 92 लाख रुपये और महिला समूहों को दी गई लाभांश राशि 45 करोड़ 77 लाख रुपये शामिल है जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास और उन्नति के लिए जो सपने संजोए वह साकार होते दिख रहे जिन वादों और इरादों के साथ राज्य की कमान संभाली वह प्रदेश की जनता के लिए संजीवनी का काम कर रही है राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने का कार्य किया, इनकी योजनाओं का भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने प्रदेशों में भी इसे संचालित कर रहे है जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि हैं।