एफसीआई गोदाम के आसपास बढ़ा कीट प्रकोप, क्षेत्र के लोग हो रहे परेशान

0
80

जगदलपुर 20 मई । शहर के एफसीआई गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को कीट प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है विगत एक माह से मोहल्ले वासी इस समस्या से जूझ रहे हैं उनका कहना है कि एफसीआई गोदाम में रखे गए चावल के बोरियों पर दवा छिड़कने के बाद यह समस्या बढ़ जाती है जिसके चलते क्षेत्र के बच्चों युवा और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में इस क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व पार्षद पुलक भट्टाचार्य से हमारे संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया की शाम होते ही कीट का प्रकोप काफी बढ़ जाता है छोटे छोटे लाल रंग के कीड़े अपने शरीर में आकर बैठने के साथ ही भोजन में भी गिरता है इन पेड़ों को काटने से शरीर में जलन भी होता है और खासकर छोटे बच्चों को अगर एकड़े काटे हैं तो उन्हें काफी तकलीफ होती है कुछ इसी तरह की बातें बनिक ने भी कहे उन्होंने बताया कि यदि एक कीड़े आंख पर चले जाएं तो काफी परेशानी होती है पिछले 1 माह से यह कीट प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है।

इस समस्या को लेकर जब एफसीआई गोदाम के प्रबंधक से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि प्री मानसून के दौरान यह समस्या बढ़ जाती है और 1 माह के बाद स्वत: ही यह समस्या समाप्त हो जाती है उन्होंने यह भी कहा कि गोदाम में रखे गए अनाज की बोरियों पर नियमित रूप से औषधि का छिड़काव अनाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है इस समस्या के समाधान के लिए निगम प्रशासन को भी ध्यान देने की बात इस क्षेत्र के लोगों ने कही है।