बीजापुर को बीमारी मुक्त जिला बनाने अभियान

0
18
  •  सभी विकासखंडों में आयुष्मान भवः मेला
  • नागरिकों को किया जा रहा जागरूक, ईलाज भी हो रहा

बीजापुर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत बीजापुर जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कुमार काटारा और जिला चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके के निर्देशन में जिले के नैमेड में आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया।

आयुष्मान मेले में लोगों की खून जांच, शुगर टेस्ट, मलेरिया, टाइफाइड व थायराइड टेस्ट कर पीड़ितों, प्रसूताओं व बच्चों में होने वाले घेँघा और अन्य बीमारियों का ईलाज कर दवाई वितरण किया गया। लोगों को स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया। बीजापुर के डीपीएम संदीप ताम्रकार ने सभी स्टॉफ और आए ग्रामीणों को अंगदान करने हेतु शपथ दिलाई और अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके, खंड शिक्षा अधिकारी विकास गवेल, सहायक नोडल अधिकारी नीलकंठ जोशी, डीपीएम संदीप ताम्रकार, बीपीएम योगेश भगत, शेख शमीम सहित विशेषज्ञ डॉक्टर एवं स्टॉफ तथा ग्रामीण मौजूद थे।