गुंडरदेही भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

0
154

गुंडरदेही भाजपा मंडल में सरल पोर्टल (डाटा एंट्री) के संबंध में बैठक भाजपा कार्यालय गुंडरदेही में सम्पन्न हुआ । भाजपा द्वारा मण्डल के बूथों का गठन 15 सदस्यों का हों चुका है ।पार्टी के आदेशानुसार बुथ समिति को 15 से बढ़ा कर 25 सदस्यों का बुथ गठन किया जाना है । पूर्ण करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है । इस बैठक में भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी जी ने बैठक की रूप रेखा को प्रभारियों को अवगत कराया । जिसमे सभी शक्ति केंद्रों में प्रभारी ,सयोंजक व सह संयोजक की नियुक्ति किया गया है । सोनवानी ने कहा हमारे मण्डल में 25 शक्तिकेंद्र है ।जिसमे सभी शक्ति केन्द्रों में बुथ गठन का काम हो गया है जो कि 15 सदस्यीय है ।आगे जो पार्टी निर्देश करेगी ।उस पर काम करने हम तैयार है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

इस बैठक में गुंडरदेही विधानसभा के सरल पोर्टल के प्रभारी व पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू जी ने कहा की बुथ गठन करके हमनें भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत स्थिति में कर सकते है । आज हमने जो बुथ में 15 सदस्यों का गठन किया है उसे बढ़ा कर 25 सदस्यों का बुथ गठन करेंगे ।जिससे एक शक्ति केन्द्र में हमारे लगभग 150 कार्यकर्ता काम करेंगे । हम बुथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे । सभी कार्यकर्ता मिलकर हम पार्टी को मजबूत करेंगे ।

बैठक को विधानसभा गुंडरदेही के सरल पोर्टल के प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा जी ने कहा आज जो संगठन में हमने 15 लोगो की टीम बनाई है । उसे जल्द शक्ति केंद्रों में बैठक लेकर 25 सदस्यों की टीम बनानी है ।जिसे पूर्ण 20 दिसंबर तक करना है ।जितनी जल्दी बुथ गठन करेंगे हमे काम करने में उतना मदद मिलेगा ।भारतीय जनता पार्टी की मजबूती बूथ की टीम से ही बनती है । जल्द से जल्द बैठक कर हमें सूचना करे उस बैठक में मैं खुद शामिल होंगा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

बैठक दिनाँक शक्ति केंद्र गुंडरदेही में 12 दिसंबर , रेगाकटेरा में 10 दिसम्बर , सिकोसा 12 दिसंबर ,पैरी 12 दिसम्बर , बिरेतरा 13 दिसम्बर ,माहूद बी 10 दिसंबर , पसौद 10 ,हल्दी 11 , सतमरा 11 ,मोखा 14 ,रजौली 14 ,अचौद 14 ,कलँगपुर 12 ,तवेरा ,14 ,किलेपार 15 , भाठागांव (आर) 12 ,तिलोदा 13 ,राहुद 14 दिसम्बर को बैठक रखा गया है ।

इस बैठक पूर्व विधायक व सरल पोर्टल के प्रभारी वीरेन्द्र साहू जी , प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा जी , मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी जी ,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मोहन जैन जी , पूर्व प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा अस्वनी यादव जी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर जी , थानमल जैन जी , प्रदेश संस्कृति प्रकोष्ठ सदस्य केसव साहू जी , महामंत्री भाजपा मंडल सेवक महिपाल जी , टीकाराम साँवरे जी , मण्डल उपाध्यक्ष व पार्षद हरीश निषाद जी ,मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप साहू जी , ,पार्षद संतोष नेताम जी , जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग हेमन्त सोनकर जी ,पार्षद शंकर यादव जी , मण्डल मंत्री विनोद चन्द्राकर जी ,टामेस्वर सिन्हा , सौरभ चोपड़ा जिला कार्यकारिणी ,सुनीता साहू शक्ति केंद्र प्रभारी ,दिलीप कोल्हाड़े ,अशोक यादव ,जीवन सोनकर ,मण्डल महामंत्री पिछड़ा वर्ग सतीश महोबिया ,मुरली साहू ,प्रकाश साँवरे ,मोपन्द्र साहू ,लेखराम साहू ,शिव साहू ,विनोद कौशिक ,ठंड़ेस्वर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png