सिटी मीडिया नारायणपुर
आज दिनांक 09.12.21 को विगत दिवस हुए विमान दुर्घटना में षहीद देष के प्रथम सी‐डी‐एस‐ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 सैन्य अधिकारी व जवानों की शहादत पर नगरवासियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि हेतु समाज सेवी संस्थाओं आजाद फाउण्डेशन,करुणा फाउण्डेशन व माड़ रक्षा सेवा संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा नगर के जयस्तंभ चौक नारायणपुर में आहुत की गई थी। देष के प्रथम सी‐डी‐एस‐ जनरल बिपिन रावत के रुप में हुई देश को अपूर्ण क्षति एवं उनकी देश के लिए दी गई सैन्य सेवाओं केा याद करते हुए नगर के जय स्तंभ चौक में पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन व मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहु, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नीरज चन्द्राकर व नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, पत्रकार गण,पुलिसबल गणमान्य नागरिक एवं संस्था प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।