- तुरुसमेटा जंगल में मवेशी ढूंढने गए ग्रामीण पर भालू ने किया था हमला
- कुत्ते ने मादा भालू पर जोरदार हमला कर खदेड़ दिया जंगलों में
जगदलपुर बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में मवेशी ढूंढने जंगल गए एक ग्रामीण पर मादा भालू ने हमला कर दिया। भालू ग्रामीण को नोंचने खसोटने लगा था। तभी अपने मालिक को मुसीबत में फंसे देख पालतू कुत्ता उस भालू पर टूट पड़ा। कुत्ते के हमले से पस्त पड़ चुका भालू जंगलों की ओर भाग निकला। कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचा ली। घायल ग्रामीण को जिला चिकित्सालय नारायणपुर में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार की बताई गई है। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर और तहसील छोटेडोंगर से आठ किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसे ग्राम तुरुसमेटा निवासी 40 वर्षीय घसिया राम का मवेशी खो गया था। मवेशी को ढूंढने घसिया राम अपने दो भाइयों और पालतू कुत्ते के साथ जंगल में गया हुआ था। उसी दौरान अपने तीन शावकों के साथ जंगल में विचरण कर रही मादा भालू ने घसियाराम पर अचानक हमला कर दिया। भालू बेहद आक्रामक हो उठी थी और वह घसिया राम को बुरी तरह नोंचने खसोटने लगी थी। अपने मालिक को मुसीबत में फंसे देख कुत्ते ने वफादारी का परिचय देते हुए अपने मालिक पर हमला कर रही मादा भालू पर धावा बोल दिया। कुत्ता भालू पर हावी हो गया। इससे घबराकर भालू अपने शावकों के साथ घने जंगलों की तरफ भाग खड़ी हुई। भालू के हमले में घसिया राम के चेहरे, पेट और घुटनों पर गंभीर चोटें आई है। साथ गए दोनों भाइयों ने घायल घसिया राम को अपने गांव लाया फिर तहसील छोटेडोंगर से निको जायसवाल की एंबुलेस बुलाकर घसिया राम को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए घसिया राम को जिला अस्पताल नारायणपुर रेफर कर दिया गया। घसिया राम का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।