शहर के दो सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया

0
220

शहर में सट्टा खिलवाने वाले दो युवकों पर की गई कार्यवाही। थाना कोतवाली जगदलपुर की सट्टे पर की गई कार्यवाही । सटोरिया हनी साहू व कुश यादव पर की गई कार्यवाही। मौके पर दोनो से नगदी रकम 6000/रूपये व 14 नग सट्टा पट्टी पर्ची व बरामद की गई।

दिनांक 18.01.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भगत सिंह स्कुल एवं सोढ़ी पेट्रोल पंप के सामने जगदलपुर में लोंगो से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, अवैध रूप से धन अर्जित करने कि अलग अलग सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री

ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सहा.उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग हमराह स्टाफ प्रआर0क0 628 गौरीशंकर कांत, आर0क0 831 रविन्द्र ठाकुर, आर0क0 1056 रैमल मौर्य, आर0क0 1067 बबलु ठाकुर के टीम द्वारा तत्काल उक्त दोनों स्थानों पर पहुंचा, जहां पर उक्त हुलिये के दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पुछताछ करने पर दोनो ने उक्त स्थान पर लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिख कर, जुआ खेलान एवं अवैध तरीके से धन अर्जित कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किये एवं अपना नाम 1. हनी साहू पिता स्व0 गोरध्वज साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पथरागुडा जगदलपुर एवं 2. कुश यादव पिता स्व0 केशव यादव उम्र 29 साल निवासी लालबाग सोढी पेट्रोल पंप के सामने जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से अलग-अलग नगदी रकम 2800/-रूपये, 3100/-रूपये, एवं 14 नग सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।