- टॉप 10 स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं बैज
- मुद्दे की बात करने में माहिर हैं मितभासी दीपक बैज
जगदलपुर लोकसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को टॉप टेन में जगह दी गई है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, सचिन पायलट, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत टीएस सिंहदेव, फूलोदेवी नेताम, अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम आदि समेत कुल जमा 40 कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सूची में दीपक बैज का नाम सातवें क्रम पर रखा गया है। दीपक बैज कांग्रेस के आदिवासी नेताओं में सर्वाधिक शिक्षित मृदुभाषी के साथ समकालीन राजनीति पर दमदारी से अपनी बात रखने वाले नेता माने जाते हैं। दीपक बैज की एक बड़ी विशेषता यह है कि ट्राइबल लीडर होते हुए भी मैदानी और गैर आदिवासी इलाकों के युवा भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं। बिना लागलपेट के खरी खरी बोलने वाले नेता दीपक बैज सभी वर्गों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय और चर्चित हैं। पिछले पांच वर्षीय संसदीय काल में बतौर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज ने संसद में जन सरोकारों से जुड़े सैकड़ों मुद्दे उठाए। अकेले बस्तर संसदीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की आवाज बनकर दीपक बैज उभरे हैं।कांग्रेस के सांसदों के साथ बीजेपी ने भी उनके उठाए मुद्दों का समाधान करने में अपनी रुचि दिखाई थी। केंद्रीय मंत्रियों से तालमेल बनाकर छत्तीसगढ़ की अटकी पड़ी कई बड़ी परियोजनाओं को शुरू कराने में दीपक बैज की महति भूमिका रही है। उन्हें स्टार प्रचारक बनाए जाने से निश्चय ही छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनेगा।