बीजापुर में मुठभेड़, अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके; दो जवान शहीद, दो घायल

0
22
  • छग-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जंगल में चल रही मुठभेड़ 
  • भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार मौके से बरामद 

अर्जुन झा-

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जंगलों में फोर्स और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके हैं और दो जवान शहीद हो गए हैं एवं दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया जा रहा है।

मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के फरसेगढ़ इलाके में चल रही है। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान आज 9 फरवरी को अल सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा सम्हाल लिया और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। फरसेगढ़ इलाके के जंगल में नक्सलियों के साथ कई घंटे से मुठभेड़ चल रही है। खबर मिली है कि अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके हैं और दर्जनों नक्सली घायल हुए हैं। मारे गए सभी नक्सली वर्दीधारी हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।मुठभेड़ में फोर्स को भी नुकसान हुआ है। दो जवानों की शहादत और दो जवानों के घायल होने की खबर है।घायल जवानों को फरसेगढ़ से एयर लिफ्ट कर बीजापुर लाया गया है। बीजापुर में हेलीपेड से लेकर जिला चिकित्सालय तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। हेलीपेड पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात की गई थी। फरसेगढ़ मे जहां मुठभेड़ चल रही है, वह इलाका छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है। महाराष्ट्र पुलिस और वहां तैनात सुरक्षा बलों को भी इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए अलर्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र में सीमावर्ती इलाकों को वहां की पुलिस और फोर्स ने सील कर दिया है। बचे खुचे नक्सलियों के महाराष्ट्र भागने की गुंजाईश जरा भी नहीं रह गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव आदि जिलों में भी तगड़ी घेराबंदी की गई है। मुठभेड़ वाले इलाके ने नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी सक्रिय है और माना जा रहा है कि मुठभेड़ में इसी कमेटी से जुड़े नक्सली शामिल हैं।

मिले सभी 31 नक्सलियों के शव

नक्सली मुठभेड़ में घायल दोनो जवान की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है। नेशनल पार्क मुठभेड़ स्थल से अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफलल्स, 303, बीजीएल लांचर हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर री इनफ़ोर्समेंट के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया गया है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।