जगदलपुर नगर निगम जगदलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू और पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने रविवार को कई सामाजिक, खेल एवं व्यापारिक संगठनों के लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।
मलकीत सिंह गैदू और रेखचंद जैन ने बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच आयोजित बैठक में शहर के विकास को लेकर अपने नए विज़न को साझा करते हुए अपनी विस्तृत बात रखी एवं कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा। गैदू एव जैन ने चेंबर प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की नगर सरकार बनने पर व्यापार एवं व्यापारियों के हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने सरयूपारिण ब्राह्मण समाज के परिवारजनों के साथ बैठक कर शहर के विकास को लेकर अपने नए विज़न को साझा करते हुए अपनी विस्तृत बात रखी एवं कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा। गैदू और जैन ने कोष्टा समाज के परिवारजनों के साथ भी बैठक की।कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू शहर विकास को लेकर अपनी बात रखी एवं समर्थन की अपील की। तेजस नव युवक मंडल के सदस्यों ने भी हाता क्रिकेट ग्राउंड में मलकीत सिंह का स्वागत किया। आज ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी मलकीत सिंह गैदू के पक्ष में रैली और सभाओं को संबोधित किया।