बालोद – आज ग्राम चिटौद में संचालित वेयर हाउस में 123 मजदूरों का जांच किया गया जिसमें कुल 41 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए । सभी कोरोनावायरस संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर पाकुरभाठ बालोद उपचार हेतु भेजा गया। इधर 41 मरीज एक ही गांव से निकलने
पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कम मच गया और रात्रि 8 बजे तक सेक्टर पुरुर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा, सुनील सिन्हा( आर एच ओ) ,उत्तम दास साहू, नागेश श्रवण , दिलीप पडोटी जो कि ग्राम के मितानिनों से समन्वय बनाकर 41
संक्रमितों के परिवारजनों के घर घर भ्रमण कर उनको क्वारांटिन् किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया। अधिकतर घरों से पेयजल संबंधी आपूर्ति संबंधी जानकारी मिलने पर सरपंच ग्राम पंचायत चिटौद को जानकारी दिया गया । स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील किया गया कि मास्क का उपयोग करे ,गर्म पानी पिए, बार बार हाथ साबुन से धोए, अनावश्यक घर से बाहर ना जाए।घर में रहे सुरक्षित रहे।