Breaking ग्राम चिटौद में संचालित वेयर हाउस में मजदूरों की कोरोना जांच में 41 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए

0
1063

बालोद – आज ग्राम चिटौद में संचालित वेयर हाउस में 123 मजदूरों का जांच किया गया जिसमें कुल 41 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए । सभी कोरोनावायरस संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर पाकुरभाठ बालोद उपचार हेतु भेजा गया। इधर 41 मरीज एक ही गांव से निकलने

This image has an empty alt attribute; its file name is image-30.png

पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कम मच गया और रात्रि 8 बजे तक सेक्टर पुरुर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नीलकमल सिन्हा, सुनील सिन्हा( आर एच ओ) ,उत्तम दास साहू, नागेश श्रवण , दिलीप पडोटी जो कि ग्राम के मितानिनों से समन्वय बनाकर 41

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

संक्रमितों के परिवारजनों के घर घर भ्रमण कर उनको क्वारांटिन् किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया। अधिकतर घरों से पेयजल संबंधी आपूर्ति संबंधी जानकारी मिलने पर सरपंच ग्राम पंचायत चिटौद को जानकारी दिया गया ।  स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील किया गया कि मास्क का उपयोग करे ,गर्म पानी पिए, बार बार हाथ साबुन से धोए, अनावश्यक घर से बाहर ना जाए।घर में रहे सुरक्षित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png