जनजातीय जागरण संगोष्ठि एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को पाटेश्वर धाम में

0
585

जनजातीय समाज के विषयों पर होगा चर्चा,स्वजातीय बन्धु आपस मे करेंगे विचार विमर्श

आदिवासी समाज के उत्कृष्ठ शिक्षकों का होगा सम्मान,आदिवासी समाज के जिले के प्रमुख आदिवासी नेता रहेंगे उपस्थित

डौण्डी लोहारा – पाटेश्वर सेवा संस्थान के संरक्षण एव जनजातीय गौरव समाज जिला बालोद के संयोजन तथा पूज्य संत रामबालक दास जी महात्यागी की गरिमामयी उपस्थिति में 05 सितंबर 2021 रविवार को सुबह 12 बजे से जनजातीय जागरण संगोष्ठी व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पार्टेश्वर धाम आश्रम के श्री हनुमान नंदीशाला गौ अभ्यारण पाटेश्वर धाम,बड़ेजुंगेरा में होना तय हुआ है।

कार्यक्रम मे अनुसूचित जनजाति समाज के प्रांतीय पदाधिकारी केदार कश्यप संरक्षक -जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.)

एम.डी.ठाकुर जी, (प्रांताध्यक्ष -जगजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
विकास मरकाम जी, (महासचित जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
भोजराज नाग जी,(अध्यक्ष – बस्तर संभाग जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
हेमंत नाग जी, क्षेत्र के जनजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम :- दिनांक :05 सितम्बर 2021, दिन रविवार
स्थान :- श्री हनुमान नन्दी शाला गौआभ्यारण्य पाटेश्वर धाम,बड़ेजुंगेरा समय :-दोपहर 12:00 बजे से ।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png