जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया नए एसएचजी सेड का लोकार्पण

0
158

दल्लीराजहरा :- ग्राम पंचायत अरमुरकसा में गांधी जयंती के पावन अवसर पर गांव को स्वच्छता की दिशा में अग्रसर करते हुए जनपद सदस्य संजय बैंस ने कचरा संग्रहण सेड जिसकी 7 लाख रुपए की लागत का भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर सरपंच सरोज बाई बालेंद्र समाजसेवी डाकटर नसीम खान उप सरपंच दयालु राम भंडारी उपस्थित रहे सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर जनपद सदस्य संजय बैंस के हाथो फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सरपंच सरोज बाई ने बताया की हमारे गांव के स्व सहायता महिला समूह के द्वारा गांव के सभी घरों से कचरा का संग्रहण कर आज जिसका लोकार्पण हुवा उस भवन को कचरा कलेक्शन भवन बनाया गया हैl

कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस पुण्य कार्य का लोकार्पण जो हुवा और हम सब सकल्पित है अपने गांव को स्वच्छता की दिशा में आगे बड़ाकर अपने गांव की स्वच्छ रखने की गांव की जागरूक महिला अपनी जय मां सरस्वती बनाकर घर घर कचरा संग्रहण करने का जिम्मा लिए है मैं उनका साधुवाद देता हु और हमारी बहने गांव का स्वच्छ बनाने में अपनी अच्छी भूमिका का निर्वाह कर रही है तो मैं भी गांव के गांव के सेवक होने के नाते सभी घरों में डस्टबीन प्रदान करने के लिए 150000 हजार की राशि अपनी निधि से स्वीकृति प्रदान करता हु जिससे हमारी बहनों को घर से कचरा का को उठाने में दिक्कत नहीं होगी आज गांधी जी की जयंती है और उनके संकल्प को हमारे जीवन पर उतार कर गांव को विकास के साथ स्वच्यता की ओर हमे आगे बड़ाना है इस अवसर पर आभार ग्राम की पंचायत सचिव बिना टेकाम ने किया इस कार्यक्रम में बहूरबाती चमेली बाई पूर्णिमा तारम नगीना बाई महेश्वरी बाई पूर्णिमा पिस्दा मीना बाई बैस्खिन बाई राजो बाई रामहीन बाई के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।