नगर निगम जगदलपुर में नई एमआईसी का हुआ गठन

0
30

जगदलपुर महापौर सफीरा साहू के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद नगर निगम की सत्ता पऱ अब भाजपा का कब्जा हो गया है। इसी के तहत कांग्रेसी वर्चस्व वाली एमआईसी को भंग कर नई एमआईसी का गठन किया गया है। नई एमआईसी में पार्षद यशवर्धन राव को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, भारती श्रीवास्तव को जल कार्य विभाग, नरसिंह राव को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, निर्मल पाणिग्रही को बाजार विभाग, योगेंद्र पाण्डेय को शिक्षा विभाग, दयावती देवांगन को महिला तथा बाल कल्याण विभाग, श्वेता बघेल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मानिक राम नाग को पुनर्वास एवं नियोजन विभाग, आलोक अवस्थी को बाजार विभाग तथा नेहा ध्रुव को विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।