जल भराव से निपटने नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर

0
29
  •  देर रात तक आयुक्त मंडावी और स्वच्छता प्रभारी राव डटे रहे मोर्चे पर

जगदलपुर नगर पालिक निगम के अमले ने बुधवार को देर शाम हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुयी ,जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में मोर्चा सम्हाल लिया।

निगम आयुक्त मंडावी निगम अमले के साथ उन वार्डों में पहुंचे, जहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। तत्काल जल भराव की स्थिति को दूर करते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से पानी की निकासी की व्यवस्था कराई। इस दौरान स्वच्छता विभाग के सभापति नरसिंह राव भी साथ उपस्थित रहे। जल भराव वाले क्षेत्रों में निगम अमला पहुंचकर तत्काल वार्डो से पानी की निकासी की व्यवस्था करते राहत पहुंचाने का कार्य किया। भारी बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जल भराव की स्थिति को दुरुस्त करने पानी की निकासी करने के लिए निगम की जेसीबी मशीन के माध्यम से वार्डो से पानी की निकासी शुरू कराई गई। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि वार्डों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम अमले को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बाढ़ एवं जल भराव आपदा से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07782 225260 है । निगम प्रशासन कहीं भी आपात स्थिति निर्मित होने पर निगम अमला तत्काल उन वार्डो में पहुंचकर जल भराव की स्थिति को दूर कर लेगा। इस दौरान स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य कर्मचारी साथ उपस्थित थे ।