दुर्गुकोंडल पुष्प स्टील कंपनी द्वारा लौह अयस्क खदान प्रारंभ किया गया तो कंपनी द्वारा क्षेत्र के लोगों से रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य स्थानीय विकास का वादा किया गया था किंतु खदान प्रारंभ होने के आज 3 वर्ष बाद भी क्षेत्र के लोगों को समुचित मात्रा में रोजगार नहीं दिया जा रहा है और ना ही क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य विकास का कोई कार्य किया जा रहा है एवं क्षेत्र में खदान अधिनियम पर्यावरण अधिनियम मजदूरी अधिनियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसके विरोध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया था जिससे शासन प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर बंद करवा दिया गया था किंतु प्रशासन द्वारा पुष्प स्टील माइंस में क्षेत्रीय लोगों को उचित संख्या में काम दिलाने का वादा आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके विरोध में एवं निम्न मांगो को लेकर शिव सेना द्वारा दिनांक 06/01/2022 को पुष्प स्टील कंपनी के सामने ग्राम आमागढ़ में धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाना था किंतु कोरोना बीमारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा कांकेर जिले में धारा 144 लगाया गया है जिसके कारण हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन और चक्का जाम न करके ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है |
हमारी निम्न मांगों को तत्काल पूरा करने का कष्ट करेंगे अन्यथा हमारे द्वारा कांकेर जिला में धारा 144 हटाने के बाद आपके खदान के समक्ष धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया जाएगा |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
(1) पुष्प स्टील लौह अयस्क खदान में प्रभावित क्षेत्र के 700 मजदूरों को काम पर रखा जाए |
(2) पुष्प स्टील कंपनी द्वारा खदान प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सड़़क पुल पुलिया विकास का कार्य कराया जाए |
(3) पुष्प स्टील कंपनी द्वारा खदान प्रभावित क्षेत्र के वाहन मालिकों की गाड़ी भी खदान में लगाया जाये |
(4) पुष्प स्टील कंपनी शासन प्रशासन के सभी नियमों को मानते हुए खदान में कार्यपुष्प स्टील कंपनी शासन प्रशासन के सभी नियमों को मानते हुए खदान में कार्यरत मजदूरों को श्रम अधिनियम खदान अधिनियम के तहत समस्त सुविधा सुरक्षा उपलब्ध कराया जायें |
जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला धनेश कुमार मिथिलेश कुमार विश्वनाथ मंडावी मनीष कुमार सुरेश कुमार नवल शैलेंद्र कुमार सिन्हा मानसिंह नरेटी नरेश कुमार संजय कुमार उइके गणपत राम कुमार सुमन ध्रुव नर्सिंग कोमल कुमार सुमन नरसिंह जैन परेश मानसिंह नरेटी नंदेश कुमार मिजाम साय बगेश्वर आचला रूपधर जैन मथेन नुरेटी गणेश राम टांडिया सुदेश कुमार अश्वनी जैन मोहन लाल दुग्गा डमेंन्द्र सिंह सुरेश कुमार सुनाऊ राम पोटाई धनेश्वर पटेल धर्मेंद्र सिंह भुनेश्वर पटेल नरेंद्रन नुरेटी श्याम दास पटेल सोमेश राना सुरेश कुमार भुआर्य एवं शिवसैनिक व ग्रामवासी उपस्थित थे |