जंगली भालुओ ने किया 2 ग्रामीण पर हमला, गंभीर रूप से घायल

0
737

बालोद- बालोद वन पऱिक्षेत्र के ग्राम कांडे में भालु ने किया नागरिक पर हमला । बताया जा रहा है कि युवक अपने पत्नी के साथ जंगलों में तेन्दु पत्ता तोडने गया था । जहां भालुओं युवक पर पीछे से हमला कर दिया । जिसमें युवक के चेहरे कों बुरी तरह से नोच लिया है। युवक लहुलुहन हो गया । पति- पत्नी अलग – अलग तेन्दु पत्ता तोडने के कारण पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुचाया । घायल युवक का नाम महेन्द्र नेताम ग्राम कांडे का निवासी है। जिसे गंभीर अवस्था में बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । फिर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेटर रायपुर में भेज दिया गया ।

वहीं दुसरी घटना गुरूर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बालोदगहन के निवासी गीतेश्वरी यादव उम्र 40 वर्ष अपने क्षेत्र के जंगलों में तेंदूपत्ता तोडने गई थी । तभी भालू ने महिला पर हमला कर दिया । जिससे महिला की चेहरे व पीठ को पुरी तरह नोच दिया हैं जिससे महिला बुरी तरह घालय हो गई । जहां उसका ईलाज धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ईलाज जारी हैं वहीं वन विभाग की ओर से प्राथमिक सहायता राशि प्रदान की गई हैं