भारतीय मजदूर संघ से संबंध खदान मजदूर संघ भिलाई के राजहरा शाखा के सचिव लखन लाल चौधरी ने राजहरा खदान समूह प्रबंधन को संघ की मांग मानकर टाउनशीप में दोनों पाली पानी प्रदाय करने का निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया। कुछ दिन पूर्व संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ईस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक खदान से मिलकर चर्चा करते हुए बढ़ते गर्मी को देखते जल्द से जल्द दोनों पाली पानी प्रदाय करने हेतु ज्ञापन सौंपा था राजहरा खदान समूह द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय का संघ स्वागत करता है |
।