NSUI राजहरा ने बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामो को देखते हुए साईकल रैली निकाल कर किया मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
459

दल्लीराजहरा:- देश में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी होने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा जी के निर्देश पर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नरेटी के मार्गदर्शन में आजNSUI डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा दल्ली राजहरा में साइकिल रैली निकाल कर बढ़ती महंगाई के विरोध प्रदर्शन किया गया। यह साइकिल रैली कि शुरुआत जैन भवन चौक से कि गयी थी। जो मुख्य मार्ग होते हुए वापस जैन भवन चोक में आकर ही खत्म हुई |

इसके अलावा दल्ली राजहरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा हाथों से पोस्टर बनाकर एवं नारे बाजी कर केंद्र सरकार को होश मे आने के लिए भी कहा है और केंद्र सरकार कि ओर इशारा कर उन्हें यह बताया भी की देश में बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों को बहुत परेशानी से उलझना पड़ रहा है। जिसका जवाब जनता आने वाले समय में देगी |

इस प्रदर्शन मेंNSUI विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,अभय, संभाग संयोजक एस निशा, आदित्य रामटेके,अकाश सिंह, नीरज साहू,तरुण देशमुख,हेमंत पटेल,निहाल उईके,मुकेश साहू कल्पना बम्बोड़े,हर्ष साहू,रौनक साहू,अमन जयसवाल,राज निर्मलकर,सुमित ,डिम्पल एवं बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

NSUI उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मोदी सरकार केवल और केवल देश के युवाओं,छात्रों ,महिलाओ का शोषण करने का काम कर रही है रोज डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस ,सरसो तेल के दामो में बेतहासा वृद्धि कर रही है जिससे गरीब तबके से आये लोगो को भारी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png