ट्रेवल बस्तर शामिल हुई हैदराबाद में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर में

0
51

भारत के सबसे बड़े पर्यटन नेटवर्क में बस्तर को मिला एक्सलेंस इन प्रोमेंसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवार्ड

जगदलपुर, 9 जुलाई 2022/ बस्तर के पर्यटन समूह के आत्मविश्वास में वृद्धि, पर्यटकों के साथ व्यवहार तथा पर्यटन के मूल्य को समझने के लिए बस्तर जिला प्रशासन एवं पर्यटन मंडल के साथ ट्रेवल बस्तर पिछले दिनों हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर में शामिल हुई।

यहां भारत के सबसे बड़े पर्यटन नेटवर्क में बस्तर को एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवार्ड मिला। यहां लगाए गए स्टालों में बस्तर के स्टाल की जमकर प्रशंसा की गई। विशेषकर बस्तर के हस्तशिल्प प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे तथा ये पूरी तरह बिक गए।

तीन दिवसीय फेयर में पर्यटन अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी, श्रीमती भावना श्रीवास्तव, श्रीमती बुशरा अली सिद्दीक़ी, ट्रेवल बस्तर की पर्यटन प्रबंधक रोहिमा रवीना पॉल, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के जीत सिंह आर्य, एवं आदर्श वर्मा, पर्यटन समिति के कुलमन नाग, उमेश बघेल, शन्नु बेंजामी, सुशीला नाग, परमेश्वरी ठाकुर, बिमला यादव इस फेयर में शामिल हुए। इस फेयर में प्रदर्शकों टूर ऑपरेटरों, होटल संचालकों और पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदर्शकों के साथ विचार साझा किए गए। इसके साथ ही स्टालों को आम नागरिकों के लिए खोला गया, जहां वे बुकिंग, पैकेज आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते थे। तीसरे दिन प्रशिक्षण तथा पर्यटन स्थलों का दर्शन कराया गया, जिनमें गोलकोंडा किला, सालार जंग संग्रहालय, हुसैन सागर, चारमीनार आदि शामिल हैं। इस दौरान पर्यटन समूह द्वारा स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों के साथ विचार विमर्श किया। फेयर में पर्यटन समिति के सदस्यों द्वारा अपने पर्यटन स्थलों के संबंध में पूरे आत्मविश्वास के साथ जानकारी साझा की।