विधायक चंदन कश्यप ने किया 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का किया समापन

0
331

भानपुरी बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुधापाल में 8 दिवसीय चलने वाली 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप के उपस्थित में सम्पन हुआ इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग के आरण्यक ब्राह्मण टोटल 10 टीम ने भाग लिए और लगाते जीते हुए गुनपुर की टीम और तितिरगांव की टीम फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया और आज दोनो ही टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया इस दौरान गुनपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए 12 ओवरों में 108 का लक्षय दिया और तितिरगांव की टीम ने पीछा करते हुए 11 ओवर में 5 विकेट से जीत दर किया और प्रथम पा कर 31000 रुपए प्राप्त किए और गुनपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 21000 रूपए का इनाम प्राप्त किया।इस दौरान विधायक कश्यप ने कहा कि समाज के लोगो को ऐसे खेल समय समय पर करते रहना चाहिए जिसे समाज में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिले रहे और अपना खेल को देखा सके और आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।इस दौरान दीनदयाल जोशी,अध्यक्ष गुनपुर क्षेत्र, पिलाबाई सरपंच,जग बंधु पांडे, रोमांचल पांडे, सारंगधर पानीग्राही, त्रिलोचन प्रसाद पानीग्राही, रघुपति पानीग्राही,उमेश जोशी, कैलाश पांडे,नरेंद्र पनिग्राही,प्रमोद जोशी,गोबर पांडे,बबलू बघेल,दुकारू कश्यप,प्रभुनाथ पानीग्राही,गजेंद्र पानीग्राही, श्रीधर पांडे ,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, फगनू कश्यप एंव समस्त समाज लोग एंव ग्रामीण उपस्थित थे