बिना नंबर की महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली में विशेष चेम्बर बनाकर गांजा परिवहन हेतु कर रहे थे इस्तेमाल

0
482
  • मलकानगिरी उड़ीसा से, जगदलपुर, कोण्डागांव, कांकेर के रास्ते भारी मात्रा में गांजा ले जाकर राजस्थान में खपाने की थी साजिश।

-घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली व चाबी के कीमती करीब 8,00,000/- रूपये (आठ लाख रूपये) मादक पदार्थ गांजा 61.300 किलोग्राम कीमती 6,13,000/रूपये, (जुमला कीमती 14,13,490 रूपये) को किया गया जप्त।

:- 02 आरोपी गिस्तार

(1)शेर सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 35 साल, साकिन ठिकरिया थाना सदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान)

(2) अजय सिंग पिता लक्ष्मण सिंग उम्र 20 साल, साकिन नारौली, थाना रूदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान)

 

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतू पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के अवैध परिवहन रोकने में सफलता हासिल की गई।

 

विवरण संक्षिप्त इस प्रकार है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि दिनांक 23.07.2024 के 16.00 बजे मुखबिर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर जिसमें दो व्यक्ति सवार है जो अपनी ट्रेक्टर ट्राली में चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा हुआ है,जिसे जगदलपुर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहे हैं, कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये, थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम मरकाटोला कैम्प के पास एन.एच.30 पर रवाना होकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर जिसमें दो व्यक्ति सवार होकर आया जिसे ईशारा कर रोका गया जो अपने वाहन को रोककर भागने लगा। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) शेर सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 35 साल, साकिन ठिकरिया थाना सदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान), अजय सिंग पिता लक्ष्मण सिंग उम्म्र 20 साल, साकिन नारौली, थाना रुदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया वाहन बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर की ट्राली का चेकिंग करने पर कुल मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 61.300 कि०ग्रा० किमती 6,13,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महेन्द्रा ट्रेक्टर किमती 8,00,000/रू व आरापीं के कब्जे से 490/रू0 नगद व अन्य दस्तावेज कुल जुमला 14,13,490/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 94/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1. शेरसिंग एवं 2. अजय सिंग निवासी भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र०आर०, अनंत सोनी, आरक्षक थनेन्द्र देवांगन, सुरेश पटेल, विवेक सिन्हा, महेन्द्र जैन, छोटू सोनकर, संदीप यादव, की सराहनीय भूमिका रही।