संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पल्स पोलियों की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

0
66

“दो बूंद जिंदगी की” अभियान के चलते आज देश पोलियो मुक्त हो गया – रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने शहर के अंबेडकर वार्ड स्थित तिरंगा चौक में बच्चों को पल्स पोलियों दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर के अंबेडकर चौक में बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाकर राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा की आज पल्स पोलियों अभियान के बदौलत भारत ने पोलियो जैसी बिमारी पर काबू पाने में कामयाब हुआ है उन्होंने अपील की की अपने बच्चों को पोलियों की खुराक देने के लिए केंद्रों पर लेकर आएं जिससे की इस बिमारी को जड़ से खत्म किया जा सके लोगों की जागरूकता के कारण ही आज हमारे देश में पोलियों अभियान सफल हो सका है तथा विगत वर्षों में पोलियों का कोई भी मामला सामने नहीं आया है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ संयुक्त संचालक परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग डा आनंद राम गोटा, टीकाकरण अधिकारी सी मैत्री एवं पी डी बस्तिया समेत स्वास्थय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे