- जुर्माने की राशि अदा की पुलिस के सिपाही ने
अर्जुन झा-
जगदलपुर यहां पुलिस वालों का भाईचारा काम नहीं आया। न वर्दी पहने युवक ने अपनी वर्दी का रौब दिखाया और न ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कोई रहमदिली दिखाई। पुलिस कर्मी हैं तो क्या हुआ, नियम कानून तो सबके लिए बराबर है न। सो बाइक सवार बेचारे वर्दीधारी जवान का भी चालान कट गया।
बस्तर यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों जगदलपुर शहर और जिले के विभिन्न स्थानों में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बगैर ड्राइविंग लायसेंस रखे और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का चालान काटा जा रहा है। यातायात नियम तोड़ने वालों में ज्यादातर राजनीतिक परिवारों के युवा, पुलिस वाले और उनके परिजन युवा, मीडिया कर्मी एवं बड़े अफसरों के नवाबजादे शामिल रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मजबूरी में इन लोगों से भाईचारा निभाते हैं, मगर जगदलपुर में आज जो कुछ देखने को मिला, वह इस भाईचारे के मिथक को तोड़ता नजर आया।
शहर के एक व्यस्ततम चौराहे पर जारी ट्रैफिक पुलिस के अभियान के दौरान पुलिस का एक वर्दीधारी सिपाही भी चंगुल में फंस गया। बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे इस पुलिस जवान को ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसी अंदाज में रोका, जैसा कि आम बाइकर्स को वे रोकते हैं अपने डंडे के बल पर। बाइक सवार जवान ने भी बड़ी मासूमियत से अपनी बाइक किनारे लगा दी। उसने न वर्दी का रौब दिखाया, न ट्रैफिक जवानों ने भाईचारा निभाया।ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट लगाए बगैर बाइक चलाने के जुर्म में अपने ही साथी का चालान काट दिया। पुलिस जवान ने जुर्माने की राशि मौके पर ही अदा कर रसीद भी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल व ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार जैन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि कई लोग पुलिस जवान के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई को प्रायोजित बता रहे हैं।