जगदलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आईटीआई में अध्ययनरत विधार्थियों की परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
अभाविप नगर मंत्री अतुल राव ने बताया कि कोविड काल के बाद से ही आईटीआई के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नही हो पायी है SCVT द्वारा पिछले 2 बेचेस 18-20 व 19-21 की परीक्षाएं अब तक नही ली गई है जिसके चलते जिन विद्यार्थियों ने सत्र 18-19 में प्रवेश लिया था ओ भी परीक्षा न होने के कारण अपने समय को यू ही व्यर्थ होते जाने देखने मजबूर हैं हालांकि इस दौरान विभिन्न डिग्री व तकनीकी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं का संचालन हो रहा है ऐसे में आईटीआई के प्रशिक्षु अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं इन्ही परीक्षा आयोजन की मांग को लेकर संचालक रोजगार व प्रशिक्षण छग के नाम कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा करवाने की मांग की है।
इस दौरान नगर सह मंत्री गजेंद्र बघेल,कार्तिक जैन,आशीष बक्श,आर्यन शर्मा,गजेंद्र सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |