देवगुड़ियों में शीश नवाकर जैन ने की सुख – शांति, समृद्धि की कामना

0
60
  • ग्रामीणों के साथ मेला- मड़ई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद
  • ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत ढंग से किया विधायक जैन का स्वागत

जगदलपुर शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों कुम्हारपारा, कुम्हली तथा भाटागुड़ा में आयोजित मेला- बाजार में जन समुदाय के साथ सम्मिलित हुए। देवियों की गुड़ी में उन्होने शीश नवाकर बस्तर अंचल में सुख – शांति, व समृद्धि की कामना की।संसदीय सचिव रेखचंद जैन सबसे पहले वे शहर के कुम्हारपारा क्षेत्र में आयोजित जय माता फिरंता देवी मेला में शामिल हुए। इसके बाद वे क्रमशः कुम्हली व भाटागुड़ा बड़े गरावंड के मेला में भाग लेने के लिए पहुंचे। तीनों ही स्थानों पर महिलाओं ने परंपरागत ढंग से विधायक श्री जैन का स्वागत किया। फिरंता बाजार मेला में एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के पार्षद सुखराम नाग, पार्षद विजय कुमार, पंचराज सिंह, पूर्व पार्षद दीप्ति, सिरहा भूतनाथ बघेल, पुजारी सारंग बघेल, महेश बघेल, दुलारू बघेल, कार्तिक, कोयनार सरपंच लैखन बघेल, पूरन सिंह ठाकुर, गोरा बघेल, पीलाराम, संपत बेसरा, गणपत सिंग ठाकुर, गज्जा, राजू, शंकर बेसरा, राजू बघेल, भुवन, लक्ष्मण बघेल, शंकर नाग, शानू बघेल, सुरेंद्र बघेल, आरके सहारे, भागचंद नाग, घसिया बघेल, उप सरपंच कोयनार विरेश बघेल, लखू नागेश, जगन पटेल, सामनाथ कश्यप, इसके उपरांत जैन कुम्हली के मेले में शामिल हुए। उन्होंने वहां जलनी माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक श्री जैन के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंद्र साहनी, सरपंच सुखदेव बाकड़े, पुजारी पदलाम बघेल, गेंदलाल, प्रताप सिंह ठाकुर, धनुर्जय ध्रुव, मनधर बघेल, सुखराम, आसमती बघेल, डोमनी बघेल, नवीन ठाकुर, रुपूसिंह तथा भाटागुड़ा मड़ई में सरपंच दयाराम, रमेश पात्रो, महेश कश्यप, विजय नाथ, माया राम, उप सरपंच परशु राम, महादेव, रामचंद्र, पांडूराम, पदलाम गोयल, पुजारी रामेश्वर, कलचा के सरपंच कमल नाग आदि के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर बस्तर के महामंत्री गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, पार्षद सूर्या पाणि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के जयकारे साथ गिनाई सरकार की उपलब्धियां

भाटागुड़ा में शुक्रवार शाम पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ग्रामीणों के स्वागत – सत्कार से अत्यधिक अभिभूत हो उठे। वहां गांव वालों ने मंदिर स्थल से लगभग आधा किमी पहले ही उनके काफिले को रोक लिया। ग्रामीणों ने ढोल- नगाड़ों की थाप धुन के बीच जमकर आतिशबाजी कर जैन का स्वागत किया और उन्हें मंदिर तक ले गए। मंदिर के बाहर जैन ने ग्रामीणों को संबोधित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा देवगुड़ियों का कराए जा रहे जीर्णोद्धार तथा आदिवासी परब सम्मान निधि को रेखांकित किया। साथ ही धान का समर्थन मूल्य पहले से अधिक मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना लागू कर आदिवासियों की आस्था का सम्मान किया है। इस योजना के तहत सालभर में आदिवासियों के पर्व और त्यौहार मनाने के लिए हर ग्राम पंचायत को दस हजार रु. का अनुदान दे रही है। इससे आदिवासी भाई अब उल्लास के साथ अपने पर्व व त्यौहार मनाने लगे हैं। श्री जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जयकारा लगवाकर उनकी व कांग्रेस सरकार उपलब्धियां गिनाईं।

कालीपुर मेला में भी शामिल हुए विधायक

एक दिन पहले गुरुवार को कालीपुर मेला में शामिल होकर विधायक रेखचंद जैन ने गंगादेई माता की पूजा अर्चना की। वहां भी ग्रामीणों ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों से विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उनकी समस्याओं और परेशानियों की जानकारी ली तथा उनका यथाशीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिलाया। अपने चहेते विधायक को स्वयं के बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान सरपंच खगेश्वर भोयर, रुपेश यादव, चंद्रभान राउत, मनोज साहू, त्रिनाथ बेलसरिया, दीपक नागे, लोकेश, पुजारी चंदर कश्यप, होरी मंडल, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, पार्षद सूर्या पाणि, विक्की निषाद, संदीप दास, गौरव आयंगर, दुशाल काले आदि मौजूद थे।