राजहरा में हुआ अन्तर्जिला नक्सल उन्मूलन अभियान सम्मेलन, तीन जिलो की पुलिस ने बनाई नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति

0
245

राजनांदगांव- बालोद -कांकेर के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

नक्सलियों के विरुद्ध एकजुट होकर कार्यवाही करने हेतु एवं आपसी समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/01/2022 को दल्ली राजहरा में अन्तर्जिला नक्सल उन्मूलन अभियान सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी आर पोर्ते के द्वारा किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कांकेर अमृत कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) बालोद बोनिफास एक्का, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ अमर सिदार, ITBP के सहायक सेनानी जोगेंद्र सिंह, मृगेंन तालुकदार, प्रमुख रूप से उपस्थित थे । बैठक में आसूचना संकलन करने एवं सुरक्षा बलों के बीच साझा करने पर जोर दिया गया । समय समय पर संयुक्त ऑपरेशन करने की आवश्यकता है । नक्सल मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

विदित हो कि जिला बालोद के सरहदी जिले राजनांदगांव एवं कांकेर नक्सल दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील हैं । बालोद जिला के थानां डौंडी एवम महामाया जिला कांकेर से तथा थानां महामाया, मंगचुआ, डौंडीलोहारा जिला राजनांदगांव से जुड़े हुए हैं । सरहदी थाना होने से नक्सलियों की आमद रफ्त की संभावना बनी रहती है । मीटिंग में तीनों जिला के अधिकारियों के द्वारा पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी गई। मीटिंग में जिला कांकेर, बालोद, राजनांदगांव के सरहदी थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png