जिले मे चलाये जा रहे है नशा मुक्ति अभियान ”कोशिश“ के तहत मेडिकल संचालको की मीटिंग

0
193

दिनांक 03.03.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में जिले में नशा मुक्ति के दिशा मे चलाये जा रहे अभियान ”कोशिश“ के तहत मेडिकल संचालको की थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत स्थित मेडिकल संचालको का मीटिंग आज दिनांक को आहूत की गई जिसमे 20 से अधिक मेडिकल संचालको मीटिंग मे शामिल हुये एंव एन.आर.एक्स. दवाई के बढ़ते दुष्प्रभाव एंव खरीदी बिक्री को लेकर सभी मेडिकल दुकानो को खरीदी बिक्री से संबंधित बिल रखने एवं बिना डॉ0 पर्ची के दवाई नही बेचने एवं सेड्युल की दवाईयो को बिना डॉक्टरी पर्ची के नही बेचने के संबंध दिशा निर्देश थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा दिया गया एवं मादक पदार्थो से समाज मे होने वाले दुष्प्रभाव से गुरूर पुलिस द्वारा सहयोग की अपील की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त मीटिंग मे थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित मेडिकल संचालक अनिल कुमार साहू, पुनाराम साहू, कमल टावरी, रंजन कुमार पंडित, जितेन्द्र कुमार ओझा, ललित साह, देवानंद सिन्हा, भरत टुवानी, मनमोहन टुवानी, शिवप्रसाद साहू, सरोज पटेल, वेदकुमार साहू लोकपाल गर्ग बलराम साहू हृदय लाल साहू योगेश साहू एवं अन्य मेडिकल स्टोर्स के संचालक उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is diyabati.jpg