दल्ली राजहरा में 165 मरीजों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर

0
2395

दल्ली राजहरा में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु 165 मरीजों के लिए कुल 8 क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गए है जिसमे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को डॉक्टरी प्रशिक्षण के पश्चात् क्वारेंटाइन किया जायेगा शासन के द्वारा ट्रैन एवं प्राइवेट बसों के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टि से अलग अलग स्थानों में क्वारेंटाइन किया जायेगा मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा दल्ली राजहरा में 165 मरीजों के लिए कूल 8 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जिनमे 35 शौचालयों की व्यवस्था की गई है 8 क्वारेंटाइन सेंटर को दो प्रभारियों की देखरेख में जिनमे  8 कर्मचारी अलग अलग क्वारेंटाइन के प्रभारी बनाये गए है  4 क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी नगर पालिका कर्मचारी अखिलेश्वर चतुर्वेदी जिसमे घनसाय ठाकुर मंगल भवन वार्ड न 1 जिसकी क्षमता 20 एवं शौचालय की संख्या 5 है सुशिल कुमार टंडन बीएसपी हाई स्कूल न 2 क्षमता 30 एवं शौचालय की संख्या 8 विपिन बेहेरा डी ए वी प्राइमरी स्कूल वार्ड न 8 क्षमता 20 एवं शौचालय की संख्या 3 निर्भय राम नरेठी – डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 क्षमता 30 एवं शौचालय की संख्या 6 एवं 4 क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी सतीश चंद्राकर को बनाया गया है इनके देखरेख में अब्दुल कलीम को बीएसपी हाई स्कूल न 6 वार्ड न 8 क्षमता 20 एवं शौचालय की संख्या 4 धरमु बक्शी आई टी आई वार्ड क्रमांक 13 क्षमता 15 एवं शौचालय की संख्या 3 मोहन ठाकुर नई दिशा वार्ड क्रमांक 7 क्षमता 15 एवं शौचालय की संख्या 4 अनंत साहू रेन बसेरा वार्ड क्रमांक 24 क्षमता 20 एवं शौचालय की संख्या 2 की है भोजन की व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है|

File demo photo