कांग्रेस नेता पर कांग्रेसी युवक ने थाने में कर दिया हमला

0
67
  • धारदार हथियार लेकर थाना पहुंचा था आरोपी युवक, भेजा गया जेल
  • एसडीओपी और टीआई के सामने टीआई के कक्ष में हुई वारदात

बेमेतरा थाने के अंदर पुलिस अधिकारियों के सामने कांग्रेस नेता के पुत्र की एक अन्य कांग्रेसी युवक ने हमला कर दिया। हमलावर युवक धारदार हथियार लेकर पहुंचा था। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 10 मई की शाम कांग्रेस कार्यालय के पास भारत माता चौक पर दुकान किराया को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। पुलिस टीम मौके पर दोनों पक्षों को शांत कराया और विवाद निपटाने दोनो पक्षों को थाना आने की सलाह दी। दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। थाना प्रभारी के कक्ष में बेमेतरा के एसडीओपी मनोज तिर्की व थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज दोनो पक्षो के साथ चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान आशीष तिवारी नामक युवक वहां पहुंच गया और उसने अप्रत्याशित तरीके से लुकेश वर्मा को झापड़ मार दी। एसडीओपी ने आशीष तिवारी को धकेल कर पीछे किया। आशीष तिवारी आगबबूला होकर लुकेश वर्मा की ओर अश्लील गालियां देते हुए झपटा और अपने पास छुपाकर रखे हसियानुमा धारदार हथियार को निकाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने आशीष तिवारी को पकड़कर उसके हाथ से हथियार छीन लिया। आशीष तिवारी एवं आवेदक पक्ष के लोग एक ही राजनीतिक पार्टी से संबंधित हैं। आवेदक पक्ष के लोगों के साथ आशीष पूर्व परिचित था एवं साथ में सार्वजनिक जगहो पर देखा जा चुका है, इसीलिए उसे थाना में आने से नहीं रोका गया। आशीष तिवारी द्वारा हथियार को छुपाकर लाया गया था, इसीलिए यह घटना अचानक एवं अप्रत्याशित तरीके से हुई। किंतु घटना होने के उपरांत तत्काल पुलिस के द्वारा तत्परता से आरोपी के हाथ से हथियार छुडाया गया एवं उसे हिरासत में लिया गया। लुकेश वर्मा की शिकायत पर धारा 294, 506, 323 भादंवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आशीष को हिरासत में लिया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। लुकेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा का अध्यक्ष एवं ग्राम निनवा देवर बीजा का निवासी है। वहीं आरोपी आशीष तिवारी बेमेतरा का रहने वाला है।