Breaking पति से विवाद को लेकर नवजात को नदी में फेंक और खुद को लगा ली आग, हालत गंभीर

0
435

जांजगीर – अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी और अनबन के चलते एक विवाहिता ने नवजात बच्ची को नदी में फेंक और खुद को लगा ली आग अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है | प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहिणी नाम की महिला पति से विवाद के कारण एक सप्ताह पहले ही अपने मायके में रहने के लिए आ गई थी परिजनों द्वारा पूछने पर

This image has an empty alt attribute; its file name is mahavir.jpg

कुछ नहीं बताया परिजनों ने सोचा अभी गुस्से में है धीरे से मामला सुलझा लेंगे | लेकिन एक रात अचानक रात को 11 बजे अपनी नवजात 6 माह की बच्ची को पास के हसदेव नदी के घाट पर फेंक आई और घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया | परिजनों को जब पता चला आग बुझाते तक महिला का 70 प्रतिशत शरीर जल चूका था | उसे तुरंत अस्पताल ले

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देख उसे बिलासपुर से सिम्स अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उपचार जारी है | परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि पति से झगड़ा होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है | उक्त घटना चांपा थाना बिरगहनी चौक की है और नवजात बच्ची को ढूढने गोताखोरों द्वारा पतासाजी की जा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png