जांजगीर – अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी और अनबन के चलते एक विवाहिता ने नवजात बच्ची को नदी में फेंक और खुद को लगा ली आग अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है | प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहिणी नाम की महिला पति से विवाद के कारण एक सप्ताह पहले ही अपने मायके में रहने के लिए आ गई थी परिजनों द्वारा पूछने पर
कुछ नहीं बताया परिजनों ने सोचा अभी गुस्से में है धीरे से मामला सुलझा लेंगे | लेकिन एक रात अचानक रात को 11 बजे अपनी नवजात 6 माह की बच्ची को पास के हसदेव नदी के घाट पर फेंक आई और घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया | परिजनों को जब पता चला आग बुझाते तक महिला का 70 प्रतिशत शरीर जल चूका था | उसे तुरंत अस्पताल ले
जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देख उसे बिलासपुर से सिम्स अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उपचार जारी है | परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि पति से झगड़ा होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है | उक्त घटना चांपा थाना बिरगहनी चौक की है और नवजात बच्ची को ढूढने गोताखोरों द्वारा पतासाजी की जा रही है |