- ऑनलाइन टेंडर में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से
- ठेकेदारों ने नगर पालिका के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा
- निर्माण कार्य नियम विरुद्ध कार्य करवाने का आरोप =
कोंडागांव नगर पालिका परिषद कोंडागांव में सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर की पदस्थापना के बाद से ही उन पर लगातार निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं।जहां नपा अध्यक्ष कक्ष के सौंदर्यीकरण करण कार्य नियमों को ताक पर रखकर करवाने का आरोप लगा है, तो अब ठेकेदार सीएमओ पर शासकिय दिशा निर्देशों की अवहेलना करते 3 करोड़ 54 लाख के तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य में भी घोटाला करने का आरोप लगा रहे हैं।
एनआईटी नंबर 1913 /पीडब्ल्यूडी/ एनपीपी / 2023 -24 कोंडागांव 5 – 9- 2023 कार्य डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन वर्क ऑफ़ कोपाबेड़ा जलाशय वार्ड 15 के टेंडर में गफलत का आरोप है। जलाशय सौंदर्यीकरण कार्य नगर पालिका परिषद कोंडागांव के ऑनलाइन निविदा में विभाग के कंप्यूटर आईपी एड्रेस से नहीं लगाकर किसी अन्य निजी संस्था के कंप्यूटर आईपी एड्रेस से ऑनलाइन निविदा करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए ठेकेदारों ने सीएमओं पर एक फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ठेकेदारों ने कोंडागांव के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।