बकावंड डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार का बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दसवीं में निमिषा झाली और बारहवीं में चांदनी सेठिया प्रथम रहीं। अन्य छात्राओं ने भी बढ़िया परफॉरमेंस दिखाया है।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 के परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र में शिक्षा का परचम लहराया है। विद्यालय की कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय, अभिभावकों और समस्त क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 10वीं से कुल 18 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 5 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस वर्ष की टॉपर्स सूची में छात्राओं का दबदबा रहा जिसमें प्रथम स्थान: निमिषा झाली 71.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान दीक्षित सेठिया 68.4 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान कृतिका जोशी 64 प्रतिशत ने प्राप्त किया। बेटियों के इस प्रदर्शन ने एकबार फिर यह सिद्ध किया है कि अनुशासन, मेहनत और निरंतर अभ्यास से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं से 10 विद्यार्थियों में से 3 ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर चांदनी सेठिया 73 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर कृति सोरी 71.4 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर विनीता सेठिया 60 प्रतिशत रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज शंकर ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता हमारे शिक्षकों की कठिन मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का समेकित परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल करने में सफल रहा है। यहां के विद्यार्थियों ने विगत वर्षों में जिले की प्रवीणय सूची में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए हैं। छात्रों की सफलता में अभिभावकों का योगदान भी सराहनीय रहा, जिन्होंने हर परिस्थिति में बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी के सहयोग से विद्यालय एक सशक्त शैक्षणिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार ने एकबार फिर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिबद्धता, समर्पण और परिश्रम के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।