कन्या परिसर परचनपाल की छात्राओं ने सैनिकों के साथ मनाया राखी का पर्व

0
54

बस्तर ब्लॉक के कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल की कुछ छात्राए भारी बारिश के चलते राखी मनाने अपने घर नही जा सकी, क्योकि पूरे संभाग के बच्चे इस आवासीय विद्यालय में पढ़ते है।तो सभी का जाना भी सम्भव नही हो पाता है । तो जो बच्चे नही जा पाए उन्होंने राखी मनाने की मंशा व्यक्त की, तो उनके खुशी के लिए शिक्षक समीर मिश्रा ने एनसीसी के मेजर और सीईओ से चर्चा की और इस राखी को नई शुरुआत की गई। ज्ञात हो कि हमारे सैनिक भी अपने घर नही जा पाते,तो उनकी राखी भी सुनी रहती है। इसी सोच के साथ ये प्रस्ताव रखा जिसे सीईओ ने सहर्ष स्वीकार किया और कन्या शिक्षा परिसर में एनसीसी के अधिकारियों को राखी बांधकर छात्राएं बहुत खुश हुई।सभी छत्राओ ने सभी की आरती उतारी, तिलक लगाया राखी बांधी और मिठाई खिलाकर बड़ो का आशीर्वाद लिया। इसके बाद एनसीसी अधिकारी ने भी बच्चो को राखी के महत्व के बारे में बताया और सभी बच्चों को उपहार और मिठाईयां भी दी,और ये आश्वासन भी दिया कि हम आपके सहायता के लिए हमेशा उपस्थित है। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों ने भी आभार व्यक्त किया और अपनी खुशी जाहिर की..और हमेशा ऐसे ही राखी हर वर्ष मनाने की मंशा जाहिर की.। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य नोनहारे शिक्षक समीर मिश्रा और अधीक्षिका चंद्रमुखी शोरी ,देवेंद्र नागवंशी का विशेष योगदान रहा।