बस्तर की माटी ने कई जनप्रतिनिधि दिए हैं पर जैसी सादगी और ईमानदारी झितरु दादा में थी वह आज के जमाने में ढूंढने से नहीं मिलेगी उक्त बातें शनिवार को बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मूली में प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अविभाजित मध्य प्रदेश शासन में चार बार विधायक व आबकारी मंत्री रहे स्व झितरुराम बघेल का प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्य अतिथि के आसंदी से कही लखमा ने मूली के बाजार स्थल पर मूर्ति का अनावरण किया और बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के इस प्रयास की सराहना की लखमा ने कहा कि बस्तर की राजनीति में झितरु दादा ने सादगी की मिसाल पेश की उन्होंने बस्तर क्षेत्र विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं ।
विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि झितरु दादा हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते थे और बस्तर के लोगों की समस्या और मांगों को लेकर आवाज भी बुलंद किया संगठन के कई पदों में रह कर बस्तर में कांग्रेस के नींव को मजबूत किया आज उनकी बदौलत है की हमनें अच्छे कार्य कर रहे है और उनकी मार्गो पर चलकर एक ऐसे इतिहास रचने जा रहे है जो की यह एक ऐसे व्यक्ति जो की अपनी शासन काल में भी लोगों एवं कार्यकर्ताओ को सहजकर रखा था ।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि झितरु दादा हमेशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरक बने रहेंगे और आने वाले समय में उनकी जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर जरूर उनको याद करते हुए सेवा सत्कार होती रहनी चाहिए ताकि दादा की कमी किसी को ना हो पाए ।
इस दौरान मौजूद रहे विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन , विधायक चित्रकूट राजमन बेंजाम, क्रेड़ा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, उमाशंकर शुक्ला ,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्य्क्ष बलराम मौर्य ,दिनेश यदु,जानकी राम सेठिया ,ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई , गणेश बघेल ,उत्तम नाइक,फतेसिंह परिहार ,सुशील मौर्य,धनुरजय, दिलीप सेंगर ,जानकी राम भारती,गोपाल तिवारी ,जगमोहन बघेल ,चम्पा ठाकुर , सुखदेई बघेल ,आशीष मिश्रा , कविता साहू ,रुकमणि कर्मा , अनिल पांडे,श्याम कुमारी धुव ,भृगु तिवारी ,रियाज खान, मधुनिषाद ,अनिल परिहार ,शंकर बघेल , बुदरू राम,श्रवण कुमार,अर्जुन पांडेय, विक्रम सिंह, हेमू उपाध्याय,रतन कश्यप,मनोहर लूनीया,मानसिंह, महेंद्र बघेल, नित्या चंद्राकर, विजय,जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, मोहनीश नाग,तुलसी राम, मजहर खान, मोना पाडी, बृज, आयतु राम,मिठू राम,एवं गांव की माता बहनें व समस्त कार्यकर्त्तागण ग्रामवासी उपस्थित रहे ।