अमर शहीद स्व. श्री महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का किया गया अनावरण

0
163

बस्तर विश्वविद्यालय में साँसद,विधायक,महापौर व कर्मा परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शहीदो को श्रद्धांजलि

बस्तर विश्वविद्यालय में आयोजित झीरम घटना के शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर आज अमर शहीद स्व. श्री महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावनण किया गया।इसके साथ ही इस विश्वविद्यालय का नामकरण स्व. श्री महेन्द्र कर्मा की स्मृति में किए जाने के पश्चात् इसके नामकरण पट्टिका का अनावरण भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार के अवसर से भरपूर आधुनिक बस्तर के स्वपनदृष्टा अमर शहीद स्व. श्री महेन्द्र कर्मा के नाम पर बस्तर विद्यालय के साथ ही डिमरापाल स्थित स्व. बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण भी किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वर्चुअल उपस्थिति में झीरम कांड में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, सुरक्षा बलों के जवान और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री बघेल ने झीरम कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 25 मई 2013 का दिन लोकतंत्र और मानवता के लिए काला दिवस है। यह वास्तव में देश और प्रदेश के लिए कलंकित करने वाली घटना है। उन्होंने इस घटना के दोषियों को सजा मिलने और घटना में शहीदों के परिजनों को शीघ्र न्याय मिलने की आशा व्यक्त की। उन्हों इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में #सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, विश्वविद्यालय के कुलपति एसके सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित जनप्रतिनिधिगण, झीरम घटना के शहीदों के परिजन तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg