बकावंड इस विकास खंड के ग्राम मोंगरापाल में जिला स्तरीय टी 20 व्हाइट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई।का आयोजन किया गया था। फाइनल में लालबाग ने मोंगरापाल ए टीम को करारी शिकस्त दी।
मोंगरापाल में लगातार 20 वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष स्व. घनश्याम सिंह ठाकुर की स्मृति में यश क्रिकेट क्लब मोंगरापाल द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को 33,333 रुपए नगद व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 22,222 रुपए नगद व ट्राफी दी गई। साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, मैन ऑफ द सीरीज आयोजन समिति द्वारा दिया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को लालबाग एवं मोगरापाल (ए) के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर लालबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। लालबाग की ओर से अनस ने सर्वाधिक 71 रन बनाए, जिसमें 11 चौके व 1 छक्का शामिल हैं। सागर शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। मोंगरापाल की शुरुआत ही निराशाजनक रही। पूरी टीम 46 रनों पर धराशायी हो गई और लालबाग की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उसे प्रथम इनाम 33, 333 रुपए का इनाम प्रकाश ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। द्वितीय इनाम मोंगरापाल (ए) को ट्राफी व नगद 22, 222 रुपए जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने प्रदान किया। बेस्ट डेब्यू राधिका फाईटर क्लब, बेस्ट फील्डर कैलाश मोंगरापाल बेस्ट कैचर गोविंद सेमरा, बेस्ट विकेट कीपर खुशहाल मोंगरापाल, बेस्ट बैट्समैन अक्की लालबाग, बेस्ट बॉलर हिमांशु सेठिया मोंगरापाल, मैन ऑफ द मैच फाइनल अनस लालबाग एवं मैन ऑफ द सीरीज सागर शर्मा लालबाग को प्रदान किया गया। मंगल सिंह ठाकुर की स्मृति में केदार ठाकुर द्वारा ट्रॉफी प्रथम एवं लिमेश ठाकुर की स्मृति में प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा मैन ऑफ द सीरीज प्रदाय किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला मोंगरापाल, माध्यमिक शाला बोरपदर, ग्राम बोदागुड़ा एवं मोंगरापाल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अमित पाल ने किया।
इस अवसर में जनपद सदस्य धनुर्जय कश्यप व प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी सह संयोजक रघु सेठिया, संरक्षक दुलब सूर्यवंशी सरपंच मोंगरापाल, संरक्षक अमित पाल, अध्यक्ष बंशीधर कश्यप, उपाध्यक्ष नील कुमार बघेल, अनिल खंडालकर, सचिव ईश्वर बघेल, सचिव भगत कश्यप, कोषाध्यक्ष मेघनाथ सेठिया, मैदान प्रबंधक घासीराम सेठिया, कार्यकारिणी सदस्य नरहरि ठाकुर, वल्लभ, देवनाथ सेठिया, विक्रम कश्यप, वेदप्रकाश, फूलसिंह, विश्वनाथ, बबला, डमरु कश्यप, शत्रुघ्न सिंह ठाकुर, प्रेमनाथ कश्यप, प्रथम कश्यप, सरादू सेठिया, पीतम कश्यप, खुशहाल सेठिया, हिमांशु सेठिया, शंभूनाथ कश्यप, डिकेश कश्यप, अर्जुन, तुलसी सेठिया, हेमंत सेठिया, हरेश मौर्य, क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी व दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद थे।