जगदलपुर में संभागीय बैठक कर, संयुक्त संचालक शिक्षा के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को सौपा ज्ञापन।
वेतन विसंगति
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर कर एल बी सवर्ग के शिक्षकों को शिक्षाकर्मी/गुरुजी/संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर गत दिवस राज्यव्यापी अभियान का घोषणा किया गया था।जिसके प्रथम चरण में राज्य के समस्त माननीय विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री को 20 अक्टूबर तक ज्ञापन सौंपकर अपने मांग पर समर्थन जुटाना था, जो सफलतापूर्वक सपन्न हुआ। अभियान के दूसरे चरण में संभाग स्तरीय बैठक कर कमिश्नर एवं संयुक्त संचालक शिक्षा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौपना हैं। जिसके तहत निर्धारित तिथि अनुसार आज दिनाँक 22 अक्टूबर 2021 को संघ के बस्तर संभाग का बैठक जगदलपुर में प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन जी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ।जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने छ ग सरकार से जन घोषणा पत्र में तत्कालीन शिक्षाकर्मी समुदाय से किए गए वायदे को पूरा करने का मांग करते हुए सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति को दूर कर एल बी सवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने का आदेश शीघ्र जारी करने का आग्रह किया गया। इस आशय का ज्ञापन कमिश्नर एवं संयुक्त संचालक शिक्षा जगदलपुर बस्तर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा को सौपते हुए शिक्षकों की मांग व भावना से सरकार को आवगत कराने का निवेदन किया गया। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि संभाग स्तरीय बैठक व ज्ञापन का कार्यक्रम आगे 25 अक्टूबर को रायपुर संभाग, 26 अक्टूबर को दुर्ग संभाग, 27 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग व 28 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में सपन्न होगा। सभी संभागीय बैठक में प्रांताध्यक्ष सहित प्रमुख प्रांतीय पदाधिकारी शामिल होंगे और सरगुजा संभाग के अंतिम बैठक में प्रांताध्यक्ष द्वारा अभियान के तीसरे चरण के आंदोलन की घोषणा किया जाएगा। यह अभियान मांग के पूरा होने तक अनवरत जारी रहेगा।प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने शिक्षकों के वास्तविक हक व अधिकार के लिए चलाए जा रहे इस राज्यव्यापी अभियान में प्रदेश के समस्त एल बी सवर्ग के शिक्षकों से शामिल होने व सहयोग करने का आह्वान सहित अपील किया हैं।
आज के संभागीय बैठक एवं ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, यशवंत देवाँगन प्रदेश महासचिव एवं संभाग प्रभारी, शिवराज ठाकुर संभागीय अध्यक्ष, राहुल ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव, महेन्द्र ठाकुर, बस्तर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, कौशल नेताम जिलाध्यक्ष कोंडागाँव, पूरन देहारी जिलाध्यक्ष नारायणपुर, प्रमोद पांडेय,दयानिधि सेठिया,ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे, हरदास शांडिल्य, रविन्द्र ठाकुर, संतोष जायसवाल, श्रवण मरकाम, रामदेव कौशिक, योगेश हरदाहे चैतेन्द्र पानीग्राही ,मनोज मिश्रा,धनसाय नाग,श्रवण मरकाम,रामदेव कौशिक, महेश ठाकुर,पूनम ठाकुर,सुप्रिया शील,मोना जानी,,तेजेश्वरी बघेल,जकीया जिलानी,सावित्री नेताम,भारती साहू,दिनेश टेकाम,चन्द्रकिशोर,मनोहर साहू,कृष्णकांत द्विवेदी,प्रदीप विस्वास,कृष्ना ठाकुर,गंगा बघेल,लच्छिन नाग,चन्द्रशेखर पांडेय,रोशन हिरवानी,किशोर बिसाई, उमाशंकर बिसाई,अमित मंडावी, सुनील मंडल,करुण समरथ,सहित बड़ी संख्या में संघ के संभाग के पदाधिकारी व शिक्षक गण शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया।