आदर्श कन्या विद्यालय बालोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
172

70-80बालिकाओं ने जाने ट्रेफिक नियम व साइबर अपराध से बचने के तरीके

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोरते के निर्देशन मे यातायात थाना बालोद द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श कन्या शाला बालोद में किया किया गया ,जिसमे 70 -80 बालिकाओ ने हिस्सा लिया , इस अवसर पर बालिकाओ को साइबर अपराध व उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया।

यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर कश्यप द्वारा ,सड़क सुरक्षा ,व यातायात के नियमो की विस्तृत जानकारी बालिकाओ को दी ,विडिओ के माध्यम से दुपहिया वाहन में हेलमेट लागाने ,चारपहिया वहांन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बिठाने ,शराब पीकर वाहन नही चलाने ,मालवाहन पर सवारी न बिठाने ,इनके दुष्प्रभाव ,यातायात संकेतो व नियमो के फायदे के बारे में बताया ।लायसेंस बनाने की प्रकिया एवम निर्धारित उम्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

निरीक्षक रोहित मालेकर प्रभारी साइबर सेल के द्वारा साइबर कवच साइबर अपराध से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराध क्या है ,डिजिटाइजेशन के साथ साइबर अपराध में किस प्रकार से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है , एटीएम फ्रॉड ,केबीसी फ्रॉड ,लॉटरी फ्रॉड ,ओ एल एक्स फ्रॉड ,टावर लगाने के नाम पर फ्रॉड , गूगल पे ,फ़ोन पे पर कैश बैक आफर , ग्रामीण इलाके में नॉकरी लगाने के नाम से हो रही ठगी ,पैसे को सही सुरक्षित जगह बैंको में निवेश करने चिट फंड कंपनी से बचने के तरीके, सोशल मीडिया व्हाट्सएप ,फेशबुक ,इंस्टाग्राम ,का सुरक्षित प्रयोग ,के तरीके ,महिला अपराधों में रिपोर्ट ,साइबर अपराध में 155260 ,व cyber क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में रिपोर्ट कैसे करे ,जानकारी दी गई।।।।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg

इस अवसर पर शालेय परिवार एवम यातायात के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png