विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने प्राकृतिक आपदा से मृत स्कूली छात्रों के परिजनों को छात्र बीमा योजना के एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जिन मृत बच्चों के परिजनों को चेक प्रदान किया उसमें स्व समीर बघेल के पिता बलराम बघेल प्राथमिक शाला गुडापारा विकास खंड जगदलपुर, स्व सरस्वती मौर्य की माता श्रीमती देवली मौर्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय जगदलपुर एवं स्व रेवती के पिता जगमोहन शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलचा को एक एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से आज हर स्कूल के हर छात्र छात्राओं का बीमा किया गया है यदि उनकी मृत्यु प्राकृतिक आपदा से होती है तो उन्हें एक लाख रुपए का चेक तत्काल प्रदान किया जा रहा है उन्होंने मृतक छात्र छात्राओं के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा की हम आपके बच्चों को तो वापस नहीं ला सकते हैं पर अनुग्रह राशि प्रदान कर आपकी जिंदगी में कुछ परेशानी कम कर सकते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू पार्षद सुशीला बघेल, लता निषाद सूर्या पाणी, यशवंत ध्रुव, दयाराम कश्यप, बलराम मौर्य,गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह,कमल सेठिया,विक्की निषाद, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, वंदना मंदनकर,स्नेहलता दिवान,भीमाराव उपस्थित रहे |