डौण्डी व राजहरा थाना क्षेत्र में चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान

0
210
  • 49 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 16,600 रू. वसूला गया जुर्माना।
  • यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब फुल देकर किया गया सम्मानित

दिनांक 24.04.2023 बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान हेलमेट/सीट बेल्ट का हमेशा करे उपयोग।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व जिले में थाना राजहरा क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है साथ ही आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है। दिनांक 23.04.2023 को कुल 49 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 16,600 रू. समन शुल्क वसूल किया गयाथाना डौण्डी एवं राजहरा क्षेत्र में मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 21 मौके पर वाहन के कागजात पेश नहीं करने, 10 बिना नंबर प्लेट, 07 तीन सवारी, 03 बिना लायसेंस, 06 यातायात नियमों का पालन नहीं करना, 01 सीट बेल्ट एवं 01 प्रकरण प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाना कुुल 49 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व उपरोक्त धाराओं में जुर्माना वसूल किया गया है।

यातायात पुलिस बालोद के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के पालन करने वाले चालकों का उत्साहवर्धन कर उन्हे गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया तथा अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे दुल्हे राजा को गुलाब फुल देकर बधाई देते हुए यातायात नियमों का पालन करने आग्रह किया गया। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे। शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशाअपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।