नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष ने नागरिकों व वार्डो की समस्या की निराकरण के लिए सक्रियता दिखाई

0
147

नगर पंचायत डौंडीलोहारा लोकेश्वरी गोपी साहू के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पेयजल विभाग के कर्मचारी ईश्वर आर्य प्रकाश ठाकुर हितेन ठाकुर मनोज कोमा और सभी कर्मचारी आम नागरिकों के मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं लोकेश्वरी गोपी साहू व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर डौंडीलोहारा नगर के विभिन्न वार्डों में बोर खनन करा कर अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से बोर में मोटर पंप डालकर नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें झुमुक लाल कोसमा सभापति वार्ड क्रमांक 9 मनी बघेल पार्षद वार्ड क्रमांक 5 नारायण सिन्हा पार्षद वार्ड क्रमांक 14 विद्या शर्मा उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 12 अंबिका निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 3 सुभद्रा टांगेकर पार्षद वार्ड क्रमांक 10 दसोदा भूआर्य वार्ड क्रमांक 13 शोहदरा देवांगन सभापति वार्ड क्रमांक 7 शोभाराजपूत सभापति वार्ड क्रमांक 2 ममता शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4 माया ठाकुर पार्षद वार्ड क्रमांक 6 ऐसे सभी वार्डों में पेयजल सप्लाई हेतु स्थिति अनुसार बोर खनन करा कर मोटर पंप डालकर पेयजल सप्लाई नगर के सभी जगह उपलब्ध कराई जा रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

और नगर के कई जगहों पर टैंकर के माध्यम से हमारे कर्मचारी पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें सार्वजनिक जगह तहसील ऑफिस शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्कूल अन्य जगह नागरिकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास निरंतर गर्मी के समय में किया जा रहा है श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने आगे नगर वासियों से अपील करते हुए कहा फीस भीषण गर्मी के समय में आप सभी लोग पूरे नगर पंचायत का सहयोग करते हुए किसी भी सार्वजनिक जगह पर वर्ष पानी बहने ना दे नलों में टोटी का उपयोग करें और घरों में सरकारी नलों में प्राइवेट में नलों में टुल्लू पंप का उपयोग न करें और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में हमारा सहयोग करें पूरे नगर पंचायत के टीम मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में पानी बिजली सफाई सभी क्षेत्र में अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं आम नागरिकों से अपील है आप सभी लोग हमारा सहयोग करें

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

आम नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा प्याऊ घर की व्यवस्था भी की गई है वह इंद्र मार्केट में वाटर एटीएम के माध्यम से आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है आगे श्रीमती साहू जी ने बताया की आम नागरिकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत डौंडीलोहारा में दिनांक 13 ,5, 2022 शुक्रवार को आम नागरिकों के लिए जिसका राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है या किसी को नाम कटवाना है या किसी को नाम जुड़वाना है एवं एपीएल बीपीएल नया राशन कार्ड बनवाना है ऐसे नगर के नागरिक नगर पंचायत डौंडीलोहारा में कल कार्यालयीन समय 10:30 बजे से आकर अपना राशन कार्ड बनाने नाम काटने जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अपने साथ अपना बायोडाटा आधार कार्ड राशन कार्ड पैन कार्ड जाति निवास श्रम कार्ड या अन्य दस्तावेज के साथ नगर पंचायत में उपस्थिति प्रदान करने का कष्ट करेंगे साथ ही साथ लोकेश्वरी साहू ने बताया की मस्जिद चौक से विवेकानंद चौक तक पूर्व में एडीबी द्वारा निर्माण कराया गया नाली की सफाई कवक खोलकर दिनांक 16, 5 2022 से किया जाना है ताकि विभिन्न वार्ड वासियों को वर्षों पुरानी नाली से पानी निकासी की समस्या 7 वार्ड वासियों को छुटकारा दिलाई जा सके

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

इस दिशा में पहल करते हुए श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू और वार्ड पार्षद नारायण सिन्हा अनीता साहू के सक्रियता से पीडब्ल्यूडी विभाग नगर पंचायत विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से चौक हुए नाली का समतलीकरण कर आम नागरिकों को नाली के पानी निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा इसलिए हमारे नगर के मस्जिद चौक से लेकर विवेकानंद चौक तक के समस्त व्यापारी बंधुओं से और रहवासी नागरिकों से विनम्र अपील करती हूं कि आप सभी लोग जनहित के मुद्दे पर सहयोग करते हुए नाली सफाई में अपनी अपनी सकारात्मक सहभागिता निभाने का प्रयास करेंगे कि क्योंकि आम नागरिकों में पारी बंधुओं के सहयोग से ही ऐसे बड़ी समस्याओं से निपटा जा सकता है इसलिए आप सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करती हूं और नाली सफाई में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी इसलिए नगर पंचायत प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग से मांग करती है निर्धारित समय पर मस्जिद चौक से विवेकानंद चौक तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था बनाने की मांग तीनों विभाग प्रमुख से की जाती है और हमारे सभी पार्षद साथियों से भी नाली सफाई में संबंधित विभाग और आम नागरिकों का सहयोग प्रदान करें ताकि आम नागरिकों को समस्या से निजात दिलाई जा सके

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B9-698x1024.jpg