एनजेसीएस के घटक यूनियन के नेताओं की बैठक जूम एप पर इंटक अध्यक्ष डॉक्टर संजीवा रेड्डी की सम्मानजनक वेज रि जीवीजन, कोविड-19 में मरे इस्पात श्रमिकों के आश्रितों को नौकरी, एनपीएस सर्कुलर की वापसी, ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 30 जून को इस्पात मजदूरों के एक दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया गया ।
उसके पूर्व 28 जून को काला दिवस आयोजित कर काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस आयोजित करने ,29 जून को सेल और आर आई एन एल के साथ सेल के सभी स्टील प्लांट के क्षेत्रों और खदानों में सामूहिक भूख हड़ताल आयोजित करने के फैसले के साथ 14 जून को या उसके पूर्व प्रबंधन को हड़ताल नोटिस देने का फैसला लिया गया ।बैठक में इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी के अलावे मुख्य रूप से एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, सीटू महासचिव तपन सेन, एचएमएस के संजय बढ़ाओकर,बीएम एस के डी के पांडे सहित सभी स्टील प्लांट के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में एटक के स्टील फेडरेशन के महासचिव जी आदिनारायणा, एटक सचिव विद्यासागर गिरी, बोकारो एटक के महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह सहित दुर्गापुर से तरुण दास ,बर्नपुर से उत्पल सिन्हा, माइंस से कमलजीत सिंह मान ,राउरकेला से आर सेटी सहित विभिन्न श्रम संघों इंटक्, सीटू, एचएमएस एवं बीएमएस के नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में हुई फैसलों को अमल में लाने हेतु एटक के साथी अपने अपने प्लांट एवं माइंस में संयुक्त बैठक की पहल कर कार्यक्रम की सफलता हेतु पूरी ताकत से जुटे और प्रेस में बयान दिया जाय और प्रचार करें।
आज दिनांक 09/06/2021को हुई एनजेसीएस के सभी श्रमिक प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में 30 जून के हड़ताल की प्रमुख मांगे
1) अविलंब वेज रिवीजन वो भी 15,35,9के फार्मूले पर और पूर्ण एरियर के साथ।
2) सेल पेंशन ट्रस्ट के अनुमति के बिना प्रबंधन द्वारा थौपे गये एनपीएस स्कीम शीघ्र वापस लिया जाए।
3) कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियो एवं ठेका मजदूरो का नियोजन और मुआवजा।
4) ठेका मजदूरो का भी सम्मानजनक वेज रिवीजन।
5) विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लेना होगा।
संघर्ष की रूपरेखा
1) दिनांक 14/06/2021 को सेल के सभी ईकाईयो और खदानों में हड़ताल नोटिस।
2) दिनांक 28/06/2021काला दिवस।
3) दिनांक 29/06/2021 को भुख हड़ताल ।
4) दिनांक 30/06/2021 को संपूर्ण सेल एवं आर आई एन एल मे एक साथ हड़ताल।