कोंडागांव :- जिला मुख्यालय के कोपाबेडा में स्थित प्राचीन महाकालेश्वर शिव मंदिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन मास के चौथे सोमवार को महाकालेश्वर की शाही पालकी श्मशान घाट की परिक्रमा कर भक्तों के जयकारों के साथ वापस मंदिर परिसर पहुंची इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे वही डीजे की धुन पर भक्त नाचते व -गाते नजर आए। खास बात रही कि कावड़ यात्रा के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी भक्ति में सराबोर हो झूमते नजर आए, बता दें की रायपुर मार्ग में स्थित नारंगी नदी का जल भर के काँवरिया व नदी के नजदीक में स्थित शमसान घाट की परिक्रमा कर यह पालकी निकाली जाती है जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पूरे 6 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए पालकी वापस मंदिर परिसर पहुँचती जहां भक्तों द्वारा जगह जगह पर कावरियों का सेवा करते नजर आते है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कोंडागांव में निकला शिव भक्तों का जत्था,झूमते नजर आए पीसीसी चीफ मोहन...